पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता ): जिले के सीडीओ सौरभ गहरवार ने सोमवार को चीन सीमा से सटी दारमा घाटी का दौरा किया. इस दौरान सीडीओ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाने का रूटमैप तैयार किया. सीडीओ ने बीएडीपी(बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम) की भी समीक्षा की. वहीं, दारमा घाटी को पर्यटन से जोड़ने के लिए सभी गांवों में होम स्टे बनाने का प्लान भी तैयार किया गया है.
बता दें कि, चीन से लगी दारमा घाटी में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा और संभावित योजनाओं का खाका तैयार करने के लिए सीडीओ सौरभ गहरवार ने दारमा घाटी का दौरा किया. इस मौके पर दारमा घाटी के लोगों ने सीडीओ को अपनी विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराया. जिनमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. सीडीओ ने दारमा घाटी में बीएडीपी के तहत चलाई जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की.
इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार से जोड़ने की योजनाओं पर भी चर्चा की गई. इस दौरान सीडीओ ने कहा कि बीएडीपी के तहत दारमा घाटी में मॉडल विलेज का चयन कर बुनियादी और पर्यटन सुविधाओं पर काम किया जाएगा. जिसकी प्रत्येक वर्ष समीक्षा की जाएगी.