देवप्रयाग (नेटवर्क 10 संवाददाता ): देर रात हुई बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर तीन धारा के समीप बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग बंद होने के कारण दोनों तरफ सड़क पर गाड़ियों की कतार लगी हुई है. लोक निर्माण विभाग एनएच से बोल्डर हटाने के काम में जुटा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 पर तीन धारा के समीप मार्ग बंद हो गया है, जिससे दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि कल रात हुई बारिश के कारण पहाड़ी से बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया है. वहीं, लोक निर्माण विभाग का कहना है कि अगर पहाड़ी से बोल्डर गिरना बंद हुआ तो मार्ग को 1 घंटे में खोल दिया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि अगर सब ठीक ठाक रहा तो मार्ग को खोलने के लिए 1 घंटे का समय लगेगा. अगर फिर से पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे तो मार्ग खोलने में दिक्कत आ सकती है. गौरतलब है कि मॉनसून की दस्तक के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों का सफर अब मुश्किल हो गया है. कल देर रात हुई तेज बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग भी देर रात से बंद है, जिससे कई लोग फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि तीन धारा के समीप पहाड़ी से बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हुआ है. पोकलैंड मशीन सहित जेसीबी से मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है.