नई दिल्ली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना महामारी से जंग के बीच एक बेहद राहत देने वाली खबर आम आदमी के लिए आई है। खबर ये है कि रसोई गैस सस्ती हुई है यानि आपकी रसोई का बजट कुछ कम होगा। एक मई से 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम सस्ते हुए हैं। इस कटौती का ऐलान देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के लिए किया है। बता दें कि हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियां LPG रसोई गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। हर राज्यों में अलग-अलग टैक्स होता है, इस हिसाब से सिलेंडर के दामों में भी अंदर होता है।
तेल कंपनियों ने लिया फैसला
- दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर 162.50 रुपये सस्ता हो गया है। अब ये आपको 581.50 रुपये मिलेगा, जो पहले 744 रुपये का था।
- कोलकाता में एलपीजी गैंस सिलेंडर के दाम 774.50 रुपये से घटकर 584.50 रुपये हो गए हैं।
- मुंबई में 714.50 रुपये से कम होकर 579 रुपये का सिलेंडर मिलेगा।
- चेन्नई में पहले 761.50 रुपये का सिलेंडर मिलता था, अब दाम सस्ते होने के बाद ये ग्राहकों को 569.50 रुपये का हो गया है।
देखिए किस तरह सब्सिडी देती है सरकार
सरकार गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है। इसके हिसाब से एक साल में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। अगर ग्राहकों को इससे ज्यादा सिलेंडर लेना होते हैं, तो उन्हें बाजार मूल्यों पर ही खरीदते हैं। हर महीने गैस सिलेंडर की कीमतें भी बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव पर निर्धारित करती है।
15 दिन के अंतर पर ही की जा सकेगी बुकिंग
लॉकडाउन के दौरान पैनिक की स्थिति बनने से रोकी जा सके, इसके लिए आईओसी ने ये फैसला लिया है कि ग्राहकों द्वारा रसोई गैस की बुकिंग 15 दिन के अंतर पर ही की जा सकेगी। इसको लेकर आईओसी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हुए संदेश दिया था कि देश में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है।