देहरादून: आज देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिया है कि यह कार्य फरवरी 2024 तक पूरा किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम, रणवीर सिंह चौहान को इस योजना को समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और इसलिए देहरादून के गुनियाल गांव में बन रहे सैन्य धाम का महत्वपूर्ण है। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग को भी निर्देश दिए कि योजना को फरवरी 2024 तक पूर्ण करने के लिए आवश्यक धनराशि को जल्दी से उपलब्ध कराएं।