देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 5 लाख के पास

नई दिल्ली  (नेटवर्क 10 संवाददाता ): कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 93वां दिन है। वहीं लॉकडाउन-5.0 का आज 25वां दिन है। शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। जन जीवन और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है।  लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े 5  लाख के पास पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 15,000 के पार पहुंच गया है। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मुंबई से ज्यादा हो गई है।

कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। अब तक 5,90,401 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 2,85,637 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।

जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 4,90,401  है, जिसमें 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 1,89,463 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,85,637 हो गया है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 17,296 नए मामले सामने आए। जबकि 407 लोगों की मौतें हुई। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 16,922 नए मामले सामने आए थे। जबकि 418 लोगों की मौतें हुई थी।

बुधवार को देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के 15,968 नए मामले सामने आए थे। जबकि 465 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं मंगलवार को देश में कोरोना के 14,933 नए मामले सामने आए थे। जबकि 312 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं सोमवार को देश में 14,821 नए मामले सामने आए थे। जबकि रिकॉड 445 लोगों की मौतें हुई थी। जबकि रविवार को देश में कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए थे। जबकि 306 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमितों 14,516 नए मामले सामने आए। जबकि 375 लोगों की मौतें हुई थी।

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 95 लाख के पार पहुंच गया है जबकि मृतकों की संख्या 4 लाख 85 हजार के ऊपर पहुंच चुका है। वहीं अबतक 51 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *