Chilla Accident:  इस तरह हुआ इलेक्ट्रिक वाहन से हादसा, सामने आया हादसे से पहले का वीडियो

  • चढ़ाई पर आई जोर की आवाज
  • पहले पेड़ से फिर नहर के पैराफिट से टकराया इलेक्ट्रिक वाहन

देहरादून: ऋषिकेश के चीला बैराज के पास हुए वन अधिकारियों के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को लेकर नई बात सामने आयी है। एम्स ऋषिकेश में इलाज करा रहे कम्पनी के वाहन चालक ने बताया कि चढ़ाई पर वाहन में अचानक जोर की आवाज आई और अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से और फिर चीला नहर के पैराफिट से जा टकराया। इसके बाद वाहन से अधिकांश लोग छिटक गए थे। इधर, हादसे से पहले और बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हंसी-खुशी से सफर करते हुए पलभर में वन अफसरों की ख़ुशी मातम में बदल गई। इस वीडियो को देखकर हर कोई भावुक है।

ऋषिकेश क्षेत्र में चीला बैराज के पास वन विभाग के राजाजी नेशनल पार्क के सफारी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जांच शुरू हो गई हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू करते हुए हादसे के असली कारण तलाशने शुरू कर दिए हैं। इधर, एम्स ऋषिकेश में भर्ती वाहन चालक अश्वनी बीजू ने राउंड द वॉच को दिए बयान में बताया कि राजाजी नेशनल पार्क के अंदर सफारी के ट्रायल के बाद अफसरों ने मुख्य सड़क पर भी ट्रायल लेने को कहा। जैसे ही वाहन चीला बैराज के पास चढ़ाई में आया, वाहन में अचानक आवाज आई और नियंत्रण खो गया। वाहन पहले पेड़ से टकराया और फिर बैराज के पैराफिट से टकराया। इसके बाद वाहन में सवार लोग इधर, उधर छिटक गए थे। एम्स में भर्ती वन विभाग के वाहन चालक अमित सेमवाल और हिमांशु गुसाईं ने भी बताया कि ल वाहन पहले असंतुलित हुआ और फिर पेड़ से टकराने के बाद चीला नहर के पैराफिट से जा टकराया। भीषण हादसे में अमित व हिमांशु घायल हैं और दोनों का इलाज एम्स में चल रहे है। इस दुःखद हादसे में वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) शैलेश घिल्डियाल और उप वन क्षेत्राधिकारी (डिप्टी रेंजर) प्रमोद ध्यानी, सैफ अली खान और कुलराज की जान चली गई। जबकि सहायक वन संरक्षक/वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी घटना के दौरान चीला नहर में गिरने से लापता चल रही है। इसके अलावा दुर्घटना में राजाजी नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ राकेश नौटियाल, अंकुश भी घायल हुए थे, इन सभी को एम्स में इलाज दिया जा रहा है।

वीडियो देखकर हर कोई भावुक, पल भर में छीन गई खुशी

चीला बैराज हादसे के इस वीडियो को देखकर हर कोई भावुक है। वीडियो में साफ दिख रहा कि हादसे से पहले सभी के चेहरों पर हंसी खुशी थी। लेकिन पलक झपकते ही इस हादसे ने चार होनहार अफसरों की जान ले ली और एक महिला अफसर लापता हो गई है। इसी वीडियो में बाद का हादसा भी दिखाया गया है। जिसमें वाहन टकराने के बाद इधर-उधर छिटके वन अधिकारियों को कर्मचारियों को देखकर हर किसी का दिल दुःखी हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *