श्रीनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने हमला किया। हमले में एक जवान के शहीद हो गया, जबकि एक नाबालिग लड़के की भी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहारा (पाडशाही बाग के पास) में घात लगाकर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक (बच्चा) की जान चली गई। सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र को घेर लिया और आस-पास तलाशी अभियान शुरू किया।
कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं। बड़ी संख्या में आतंकी ठिकानों और आतंकियों की धर-पकड़ की कोशिश सुरक्षाबल कर रहे हैं।
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। यह जानकारी पुलिस ने दी। अधिकारियों के अनुसार, सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने रात के दौरान खास सूचना मिलने के बाद त्राल स्थित एक क्षेत्र की घेराबंदी की।
सुरक्षा बल के जवानों ने जैसे ही घेराबंदी सख्त करनी शुरू की, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। डीजी पुलिस दिलबाग सिंह ने बताया, “मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है और एक एके 47 राइफल बरामद की गई है।”