कोरोना के साथ अब डेंगू का भी डर, सभी जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना का कहर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और दूसरी तरफ डेंगू दस्तक देने को तैयार खड़ा है। इस दोहरी मार को देखते हुए शासन प्रशासन सतर्क हो गए हैं। डेंगू के डर को देखते हुए इसे देखते हुए शासन ने सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए गए हैं।

शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं कि इसके लिए विभागीय समन्वय पर खास जोर दिया जाए साथ ही हर विभाग में नोडल अधिकारी तैनात किया जाए। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही एलाइजा किट व प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटरों में भी डेंगू के मद्देनजर व्यापक साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश

प्रदेश के सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने सभी जिलाधिकारियों, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही सभी विभागाध्यक्षों, नगर निगम, शिक्षा विभाग व सूचना विभाग को डेंगू के रोकथाम में भूमिका तय करते हुए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि डेंगू रोक पर रोकथाम को ब्लॉक वार माइक्रो प्लान बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

नगर निगमों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाए। डेंगू संवेदनशील इलाकों में आशाओं व निगम व पालिका कर्मियों के सहयोग से लार्वा को नष्ट करने की कार्रवाई की जाए। अस्पतालों में पृथक आइसोलशन वार्ड तैयार कर मच्छरदानी युक्त पर्याप्त बैड की व्यवस्था की जाए। डेंगू रोगी के घर के आसपास के 50 घरो की परिधि में आवश्यक रूप से स्प्रे व सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की जाए।

कहा गया कि कार्यालयों में कूलर व पानी जमा होने वाले स्थानों पर साफ सफाई रखी जाए। सभी नगर आयुक्तों को लिखे पत्र में सचिव स्वास्थ्य ने निगम व पंचायत क्षेत्रों आदि में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ फॉगिंग व डेंगू को समाप्त करने के लिए अन्य गतिविधियां संचालित करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *