कालाढूंगी (नेटवर्क 10 संवाददाता ): बारिश की वजह से भाखड़ा जंगल के पास हल्द्वानी-रामनगर मुख्य मार्ग पर एक पेड़ कार के ऊपर जा गिरा. इसकी वजह से मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने पेड़ काटकर हटाया. तब जाकर मार्ग पर यातायात सुचारू शुरू हुआ. गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
आज सुबह हल्द्वानी-रामनगर मुख्य मार्ग पर अचानक एक कार के ऊपर पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से दोनों तरफ की आवाजाही बंद हो गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने रास्ते से पेड़ हटवाकर आवागमन शुरू कराया. कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय ना कोई बाइक सवार और ना कोई राहगीर वहां से गुजर रहा था. इसके चलते किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.