मसूरी (नेटवर्क 10 संवाददाता ): माल रोड पर पद्मिनी निवास के पास आज सुबह अचानक एक विशाल पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया. वहीं एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं सफाई कर्मी भी बाल-बाल बचा. दरअसल सोमवार सुबह अचानक से माल रोड पर एक पेड़ गिर गया. इससे वाहनों की आवाजाही रुक गई और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर दो पहिया वाहनों के लिए रास्ता खोला. बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप है. हादसे में सड़क किनारे की रेलिंग और बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय लोगों ने पेड़ गिरने की सूचना मसूरी पुलिस और वन विभाग को दी.
स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले भी यहां कई बार पेड़ गिर चुके हैं. वन विभाग इस दिशा में कोई भी काम नहीं कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन और वन विभाग द्वारा माल रोड में गिरने की कगार पर खड़े पेड़ों को चिन्हित कर उन्हें हटाने की मांग की है.