लगा सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण, देखें देहरादून के सूरज की तस्वीर

दैहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। सदी का सबसे बड़ा सूर्सायग्लरहण शुरू हो चुका है और धीरे धीरे सूरज ढकता जा रहा है। पहली तस्वीर नेटवर्क टेन ने अपने दर्शकों और पाठकों के लिए ली है जो यहां दिखाई जा रही है। आपको बता दें कि ये सूर्यग्रहण इस सदी का सबसे अनोखा ग्रहण है।

सूर्यग्रहण रविवार को सुबह 10 बजकर 11 मिनट से शुरू हो गया। देश के कई हिस्सों में ये दिख रहा है। देहरादून से भी सूर्यग्रहण साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन आप सभी से अपील है कि इसे नंगी आंखों से देखने की कतई कोशिश मत करिएगा।

इसग्रहण का नाम चूड़ामणि भी रखा गया है। दरअसल जब सूर्य पूरी तरह ढक जाएगा जो ये एक अंगूठी या चूड़ामणि की तरह ही दिखेगा इसलिए इसका नाम चूड़ामणि भी रखा गया है। देहरादून के कई इलाकों में इस ग्रहण को लोगों ने घरों की छतों से एक्सरे की फ़िल्म से देखा।  इस ग्रहण का सबसे बेहतरीन नजारा दोपहर 12 बजे दिखेगा, जब सूर्य सोने की अंगूठी की तरह नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *