पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। पिथौरागढ़ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक गौशाला में आग लग गई और इस वजह से 11 जानवरों की मौत हो गई। घटना जिले के देवलथल क्षेत्र के तिलतड़ गांव में हुई। बड़ी मशक्कत के बाद गांव वालों ने गौशाला में लगी आग पर काबू पाया लेकिन जानवर नहीं बचाए जा सके।
बताया गया है कि तिलतड़ गांव के प्रेम सिंह बिष्ट के मकान के नजदीक ही बनी गौशाला में सोमवार को रात को आग लग गई। ये पता नहीं चल पाया कि गौशाला में आखिर आग किस वजह से लगी। बताया गया है कि गौशाला में घास रखी हुई थी। इस घास में आग सुलगी तो इसने भयानक रूप ले लिया। इस आग से बनी गैस से दो दुधारू गाय, एक बछड़े और आठ बकरियों की मौत हो गई।
गांव वालों को आग लगने का पता तब चला जब लपटें निकलीं। ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने के प्रयास किए और आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग काबू में आ गई तो गौशाला के आसपास के मकान बच गए। अगर कुछ देर और होती तो कई मकान इसकी जद में आ जाते।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है। प्रभावित परिवार बेहद गरीब है और पशुपालन कर अपनी आजीविका चला रहा था। उन्होंने प्रभावित परिवार को अविलंब मुआवजा दिए जाने की मांग की है।