CM योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई का हुआ प्रमोशन, सेना में बने सूबेदार मेजर

पौड़ी गढ़वाल: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र बिष्ट भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। वहीं अब सेना ने उनकी पदोन्नति करते हुए उन्हें सूबेदार मेजर बना दिया है। सूबेदार मेजर गढ़वाल रेजिमेंट में सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी रैंक है। वे इस समय गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में तैनात हैं। इससे पहले वह उत्तराखंड में चीन सीमा से लगने वाले माणा में तैनात थे।

सीएम योगी 4 भाई-बहन हैं। इसमें मानवेंद्र मोहन सबसे बड़े हैं। इसके बाद शैलेंद्र और महेंद्र मोहन हैं। योगी का पूरा परिवार साधारण जीवन बसर करता है। योगी के पिता भी फाॅरेस्ट रेंजर रह चुके हैं। योगी की एक बहन भी हैं। जो पौड़ी गढ़वाल में भुवनेश्वरी देवी मंदिर के प्रसाद की दुकान चलाती हैं। योगी आदित्‍यनाथ पौढ़ी गढ़वाल के गांव पंचूर में अपने परिवार के साथ रहते थे।

महज 21 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। 1993 में यूपी के गोरखपुर चले गए थे और सन्यास ग्रहण कर लिया और बाबा गोरखनाथ मंदिर में बाबा की सेवा में लग गए। यहीं से उन्‍होंने राजनीति में कदम रखा और यूपी सीएम की कुर्सी तक पहुंचे। सीएम योगी का यूपी सीएम के तौर पर ये दूसरा कार्यकाल है। वहीं रिटायर्ड कर्नल बीएस राजावत, विशिष्ट सेवा मेडल(VSM) ने कहा है कि राजनेताओं के परिवार में अच्छे सैनिक या किसान हों तो वे इस देश की जमीनी हकीकत को समझेंगे और आम आदमी के प्रति सहानुभूति रखेंगे। मैं सूबेदार मेजर को शुभकामनाएं देता हूँ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *