Uttarakhand: शिक्षकों के 5400 ग्रेड वेतन प्राप्त होने पर राज्यपत्रित घोषित किए जाने के संबंध में UPDATE

  • राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 5400 ग्रेड वेतन प्राप्त होने पर राजपत्रित घोषित किये जाने के सम्बन्ध में।

देहरादून: उपर्युक्त विषयक राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा अपने पत्र संख्या-28 / 2023 दिनांक 08-08-2023 के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 5400 ग्रेड पे प्राप्त होने पर राजपत्रित घोषित किये जाने का अनुरोध किया गया है।

अवगत कराना है कि कार्मिक अनुभाग-2 उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या – 1086/xxx (2) 2010 दिनांक 27-12-2010 के द्वारा मिनिस्ट्रीरियल संवर्ग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद को राजपत्रित पद घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. (प्रति संलग्न)। इसी आधार पर शैक्षिक संवर्ग के ऐसे शिक्षक (प्रवक्ता, स०अ० एल०टी०) जो कि चयन/प्रोन्नत वेतनमान में कार्यरत हैं उन्हें भी राजपत्रित घोषित किये जाने हेतु शासन स्तर पर निर्णय लिया जा सकता है।

अतः राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड देहरादून का उक्त पत्र संख्या-28 / 2023 दिनांक 08-08-2023 संलग्न कर इस आशय से प्रेषित किया जा रहा है कि कृपया राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत ऐसे शिक्षक (प्रवक्ता, स०अ० एल०टी०) जो कि चयन/प्रोन्नत वेतनमान के फलस्वरूप रू0 5400-00 ग्रेड पे / समकक्ष वेतनकम में कार्यरत हैं, को मिनिस्ट्रीरियल संवर्ग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की भांति राजपत्रित पद घोषित किये जाने के सम्बन्ध में आख्या शासन के विचारार्थ प्रेषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *