रुड़की आईआईटी के वैज्ञानिकों ने जताई चिंता, दो महीनों में आए चार बड़े भूकंप

रुड़की (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : दिल्ली एनसीआर में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिक चिंतित हैं. दरअसल, दिल्ली एनसीआर में पिछले दो महीने में चार बड़े भूकंप के झटके आ चुके हैं. इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं लेकिन यह एक बड़ा संकेत माना जा रहा है.  आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप कब आएगा और कितनी तीव्रता का होगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन इससे बचने के लिए एहतियात और सतर्क जरूर रहना होगा. ताकि किसी बड़े भूकंप से जानमाल का अधिक नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि भूकंप से तभी बचा जा सकता है जब मकान भूकंपरोधी बनाये जाएं. ताकि उस समय बचाओ एक सबसे बड़ी सुरक्षा होगी.

वैज्ञानिकों ने चिंता जताते हुए कहा कि आम जनता को भूकंप को लेकर सतर्क रहना होगा. ताकि जब भी कोई बड़ा भूकंप का झटका आए तो उसे झेलने के लिए तैयार रहना होगा. तभी इन बड़े भूकंप से बचा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *