जिम कॉर्बेट पार्क में जल्दी शुरू होने वाली है जंगल सफारी

रामनगर/नैनीताल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में अब जल्दी ही पर्यटन की गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। कोरोनाकाल मे पिछले तीन महीने से पहाड़ों की हसीन वादियों का दीदार करने वाले नहीं आ पाए हैं लेकिन पर्यटकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होगा। चारधाम यात्रा भी जुलाई के पहले हफ्ते शुरू हो सकती है। इधर नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी सैलानी जल्द ही आने शुरू होंगेष। बताया गया है कि कॉर्बेट में जल्दी ही जंगल सफारी शुरू होने वाली है।

पर्यटन स्थल खोले जाने को लेकर मिले दिशा निर्देशों के तहत जिम कॉर्बेट पार्क नेशनल पार्क को खोलने को लेकर सहमति बन गई है। गुरुवार को हल्द्वानी में जिलाधिकारी सविन बंसल ने पार्क अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में चर्चा की। हालांकि अंतिम निर्णय रामनगर में एसडीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

आपको बता दें 18 मार्च से ही कॉर्बेट पार्क कोरोना की वजह से बंद पड़ा है। अब सरकार द्वारा पर्यटन स्थल खोले जाने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है। इस संबंध में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामनगर से सीटीआर की उपनिदेशक कल्याणी, एसडीओ आरके तिवारी मौजूद रहे। बैठक में कॉर्बेट खोलने की संभावनाओं पर चर्चा की गई। तय हुआ कि जिन 31 संवेदनशील शहरों से लोगों को प्रदेश में आने की इजाजत नहीं दी गई है वहां के पर्यटक अभी यहां नहीं आप पाएंगे।

इन शहरों से आने वाले लोगों को क्वारटाइन के लिए इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी। इसके अलावा संवेदनशील जगह के अलावा अन्य जगह से आने वाले पर्यटकों को भी होटलों व रिसॉर्ट में सात दिन की बुकिंग करानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *