देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, दो जुलाई को भी भारी से भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी के लिए यलो और कुमाऊं के अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। हैं। जबकि प्रदेश के कई स्थानों में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आंशका जताई है।