सचिवालय में कोरोना से जुड़े मामले में उच्च शिक्षा का अनुभाग हुआ सील

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता) : उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना संक्रमण से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. विश्वकर्मा भवन की पहली मंजिल पर स्थित उच्च शिक्षा अनुभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी का भाई कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद अनुभाग को सील कर दिया गया है. सचिवालय प्रशासन सचिव भोपाल सिंह मनराल ने बताया कि सचिवालय के विश्वकर्मा भवन की पहली मंजिल पर स्थित उच्च शिक्षा अनुभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी का भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी सूचना उन्हें मिली है. उस कमरे को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही आस-पास के कमरों में काम करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है. संबंधित अनुभाग से जुड़े कार्मिकों को होम क्वारंटाइन के आदेश दिए गए हैं. अनुभाग की गैलरी, सीढ़ियों समेत पूरे फ्लोर को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.

dehradun news

सचिवालय से जारी पत्र.

वहीं, दूसरी ओर कर्मचारियों का कहना है कि सचिवालय में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों से सभी कर्मचारी दहशत में हैं. सचिवालय प्रशासन को सचिवालय में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए. सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने शासन से मांग की है कि विश्वकर्मा भवन से सामने आए कोरोना से संबंधित पूरे फ्लोर को सील किया जाए. साथ ही सचिवालय कॉलोनी जहां संक्रमित परिवार रह रहा है उस कॉलोनी को भी सील किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *