अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता): इन दिनों नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक घर में पानी ना आने से लोग परेशान हैं. अल्मोड़ा नगर के कई मोहल्लों में इन दिनों लोगों को 2 से 3 दिन में पानी की आपूर्ति हो पा रही है. वहीं कई मोहल्लों में घरों में गंदा और मिट्टी वाला पानी आ रहा है. इसको मजबूरन लोगों को पीने के लिए इस्तेमाल करना पड़ रहा है. साथ ही लोग दूर-दराज के नलों और धारों से पानी ढोकर लाने को मजबूर हैं.
बता दें कि अल्मोड़ा नगर और उसके आस-पास के लोगों को कोसी बैराज में बने इंटकवेल से पानी की आपूर्ति होती है. लेकिन बारिश होने के कोसी बैराज में सिल्ट जमा होने की वजह से पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है. इससे लोगों को कई दिनों तक पानी का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं घरों में गंदा और मिट्टी युक्त पानी पहुंच रहा है जो पीने योग्य नहीं है. पानी की इस समस्या से परेशान नगर के लोग इन दिनों अन्य जगह पर लगे नलों और धारों से पानी ला रहे हैं.
वहीं अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को पीने के पानी का संकट गहराने लगा है. जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में पानी की इन दिनों किल्लत बनी हुई है. जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांवों को पानी के लिए कांग्रेस के समय में 4 पम्पिंग योजनाएं बनाई गई थीं. उसी समय उन पम्पिंग योजनाओं से आंतरिक लाइन बिछाने के लिए टेंडर भी हो गए, लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद अभी तक उन आंतरिक लाइन बिछाने का कार्य नहीं हो सका है. इससे क्षेत्र की जनता को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.