हरिद्वार: आज मंगलवार 30 मई को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। हरिद्वार में गंगा दशहरा पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देशभर से भक्त जहां पहुंच रहे है और आज सुबह से ही श्रद्धालु गंगा नदी में पावन स्नान कर रहे है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु जहां पहुंचे है।
सुबह से ही हरकी पैड़ी व अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई ।वहीं जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन और 37 सेक्टर में बांट कर अधिकारियों की तैनाती की गयी है
माना जाता है कि इस दिन मां गंगा ब्रह्माजी के कमंडल से निकलकर भगवान शिव की जटाओं से होती हुई धरती पर अवतरित हुई थीं। तब से ही इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गंगा, नर्मदा व पवित्र नदियों में स्नान करने और दान-पुण्य करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। माना जाता है कि गंगा दशहरा पर मां गंगा के नाम के स्मरण मात्र से ही सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। ऐसी भी मान्यता है कि पर्व पर सच्चे मन से उपासना करने से गंगा मैया की कृपा श्रद्धालुओं पर बनी रहती है