होली से पहले महंगाई का झटका, देश में बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत

Domestic Gas Cylinder : होली से पहले आम जनता को महंगाई का झटका लगा है। मार्च महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। आज से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमत अब 1122 रुपये हो गई है। वहीं, 19 किग्रा का सिलेंडर 2122 रुपये में मिलेगा। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा गए, जबकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की नई की कीमत 1103, मुंबई में 1102.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.5 हो गई है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 2119.5, मुंबई में 2071.5, कोलकाता में 2221.5 और चेन्नई में 2268 रुपये में मिलेगा।

IOCL समेत सभी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस ग्राहकों को होली के पहले महंगाई का तगड़ा झटका दिया है.इससे पहले 1 जनवरी 2023 को कामर्शियल गैस सिलेंडर की बढ़ाई गई थी। इंडियन ऑयल (IOCL) औऱ अन्य तेल कंपनी हर माह पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों का अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से समीक्षा करती हैं। कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे, लेकिन इस बार 300 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी होने से होली के दौरान मिठाई और अन्य पकवान भी महंगे हो जाएंगे। इससे होटल रेस्तरां में खाना भी महंगा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *