रुड़की के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, 4 जिंदा जले, 2 गंभीर

हरिद्वार: उत्तराखंड के रुड़की मेन बाजार में सोमवार को पटाखों के गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो लोग झुलस गए हैं। आग रुड़की  शहर  के मुख्य बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास पटाखा गोदाम में लगी है। आग लगते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद गोदाम में फंसे पांचों लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से चार की झुलसने से मौत हो गई है।

पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। दोनों को रेफर करने की तैयारी है। गोदाम में आग बुझाने के उपकरण मौजूद न होने से दमकल विभाग की टीम को भारी दिक्कतों का सामना करनी पड़ रहा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए गए हैं। एसएसपी ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों के नाम अदनान, अरमान और दो अन्य हैं। पुलिस अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मामले में हर स्तर पर जांच की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *