देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता ): प्रदेश में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड जल्द ही वूमेन क्रिकेट कमेटी का गठन करने जा रहा है. जिससे महिला क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को और निखार सके.वहीं कमेटी तीन सदस्यीय होगी, इसके लिए सीएयू ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में कमेटी द्वारा उन खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है, जो नेशनल स्तर पर खेल चुकी हैं. उम्मीद जताई जा रही है, कि आगामी नया सत्र शुरू होने से पहले ये कमेटी अस्तित्व में आ जाएगी.
जानकारी के मुताबिक एसोसिएशन वूमेन क्रिकेट कमेटी में सिर्फ उन्हीं तीन उम्मीदवारों को सदस्य बनाया जाएगा, जो नेशनल स्तर का क्रिकेट खेल चुकी होंगी. इन 3 सदस्यों में जो महिला सबसे अधिक अनुभवी होगी उसे ही इस कमेटी के चेयरमैन पद पर आसीन होने का मौका मिलेगा.
उत्तराखंड राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों और प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता न मिलने के चलते प्रदेश की प्रतिभाएं अन्य राज्यों से खेलने को मजबूर हैं. जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा से खेलने वाली मानसी जोशी और रेलवे की एकता बिष्ट का नाम मुख्य रूप से है, जो राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं.