श्रीनगर: देवप्रयाग में दो बच्चों के अलकनंदा नदी में डूबने की खबर सामने आई है। जिनकी तलाश में स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। एसडीआरएफ को अभी तक दोनों को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि नदी तट पर खेलते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह अलकनंदा नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई नदी में कूद गया। कुछ मिनटों में ही दोनों नदी की लहरों में ओझल हो गए।
जानकारी के अनुसार धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना बाह बाजार देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल में रविवार शाम दो सगे भाई अलकनंदा नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि शाम चार बजे नदी के किनारे चार बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे शाम पांच बजे के आसपास घर वापस आ गए। लेकिन घर पहुंचे दोनों बच्चों ने काफी देर बाद बताया कि उनके साथ गए दो बच्चेे आदेश उम्र 12साल और अभिषेक उम्र 8 साल पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग नदी में डूब गए। जिसे सुन सबके होश उड़ गये।
बच्चों ने बताया कि वह नदी के पास खेल रहे थे, तभी खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया था, वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी के किनारे-किनारे आगे की ओर चल गया और जब वह काफी आगे निकल गए तो वह डर कर भाग गए। जिसके बाद बच्चों कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर, जल पुलिस देवप्रयाग ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चे नहीं मिल सकें। आज सुबह डीप डाइविंग टीम ढालवाला मौके पर पहुंचकर बच्चों की तलाश में जुटी है।