देहरादून: क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को बड़े हादसे का शिकार हो गए। डिवाइडर से टकराने के बाद वह जैसे ही विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए तो गाड़ी में आग लग गई। इस बीच हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार उनके सामने मसीहा बनकर पहुंचे। वह सबसे पहले ऋषभ को जलती कार से दूर ले गए। उसके बाद उन्होंने क्रिकेटर को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे को लेकर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हादसा हरिद्वार जिले के मंगलोर में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ. उन्हें झपकी आ गई थी और वह डिवाइडर से टकरा गए। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त वहां से हरियाणा रोडवेज की बस गुजर रही थी। उसके ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और ऋषभ पंत को बचा लिया।
हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर हैं सुशील कुमार
दरअसल, पंत के लिए मसीहा बनकर जान बचाने वाले इस ड्राइवर का नाम सुनील कुमार है। जो की मूलरूप से हरियाणा का रहने वाला है। सुशील कुमार हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर है। वह रोजाना हरियाणा से टूरिस्ट की बस लेकर उत्तराखंड के लिए जाते हैं। उनकी सैलरी 20 हजार के आसपास है, लेकिन अब उन्होंने इंसानियत दिखाते हुए करोड़ों कमाने वाले क्रिकेटर की जान बचाई। बता दें कि जिस वक्त पंत की गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ, उस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस उनके पीछे चल रही थी, जिसे सुशील कुमार चला रहे थे।