देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए ऋषभ पंत, CCTV वीडियो में हवा में उड़ती नजर आई कार…

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को दिल्ली से अपने घर रुड़की आते हुए हादसे का शिकार हो गए। तड़के करीब साढ़े पांच बजे उनकी कार डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई और उसमें आग लग गई। हादसे में ऋषभ बुरी तरह से घायल हो गए।

उत्तराखंड के डीजी अशोक कुमार ने बताया कि पंत को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई थी। इसके बाद वह कार पर से नियंत्रण खो बैठे थे। हादसे के वक्त पंत कार में अकेले थे। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं।

बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज स्पीड से पहले डिवाइडर के किनारे लगी और इसके बाद लोहे की मजबूत बैरिकेडिंग से टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी रॉन्ग साइड में जा पहुंची। गाड़ी सड़क पर घसीटते हुए करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर थमी। इसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने से पहले पंत खुद गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकल गए थे। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई और सूझबूझ दिखाते हुए वह बाहर निकल गए। यदि पंत को कार से बाहर निकलने में जरा सी भी देर हो जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। क्योंकि घटना के बाद कार में भीषण आग भी लग गई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया। उन्हें तुरंत ही एम्बुलेंस से देहरादून ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, कार रेलिंग से टकराने के बाद करीब 5 फीट उछल गई।

बीसीसीआई की अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और पीठ पर घिसने की चोट आई है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है।

 

 

इस बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस CCTV वीडियो में आप देख सकते है क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकरा गई। करीब 14 सेकंड के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार हवा से बातें करते हुए कार सड़क किनारे बने लोहे के बैरियर से जा टकराई इसके बाद कार में आग भी लग गई और कार जलकर बुरी तरह खाक हो गई है

मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी उनका कहना है कि ऋषभ पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई है अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है साथ ही डॉक्टर याग्निक ने यह भी बताया कि ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेक उसके बाद ही आगे की जानकारी देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *