उत्तराखंड सरकार पर मंडरा रहा कोरोना का संकट टला, सीएम की रिपोर्ट निगेटिव

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड की सरकार पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा अब टलता दिख रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री का सैंपल कोरोना जांच के लिए लाय गया था और वो निगेटिव मिला है।  सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को सैंपल लिया गया था। रात को इसकी रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

इससे पहले उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज का सैपल पॉजिटिव पाया गया था और उनको एम्सस में भर्मेती कराया गया है। दरअसल सतपाल महाराज ने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया था इसलिए आशंका जाहिर की जा रही थी कि कैबिनेट बैठक में जिन मंत्रियों ने हिस्सा लिया वो भी कोविड 19 पॉजिटिव हो सकते हैं। सतपाल महाराज की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री समेत बैठक में मौजदू तमाम मंत्रियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था।

आपको बता दें कि सतपाल महाराज के परिवार के पांच और सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महाराज के अलावा पॉजिटिव मिले चार अन्य सदस्यों में छोटा बेटा सुयश, बड़ी बहू आराध्य, छोटी बहू मोहिनी और पांच साल का पोता श्रेयांश शामिल थे। इसके अलावा महाराज के गनर, चालक, माली सहित आवास पर काम करने वाले 17 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले थे। इन सभी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां महाराज की पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत का भी इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *