उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत, मौत के बाद पता चला संक्रमण का…

अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गी है। मौत के बाद पता चला कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित था। ये मौत अल्मोड़ा में हुई है।बताया गया है कि ये वय्क्ति कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था। व्यक्ति की मौत के 6  छह दिन बाद पता तला कि वो कोरोना संक्रमित था।

बताया गया है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वो दिल्ली के विनोद नगर से लौटा था। आपको बता दें कि दिल्ली का विनोद नगर इलाका रेड जोन में है। होम क्वारंटाइन के दौरान बीते सप्ताह उसे सीएचसी भिकियासैंण ले जाया गया। मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियातन जांच को प्रवासी की मौत के बाद उसके स्वैब नमूने जांच को लिए गए जो गुरुवार देर रात बुलेटिन में पॉजिटिव पाया गया।

यह व्यक्ति स्यालदे विकासखंड के तलाई गांव का रहने वाला था और उसका नाम नारायणराम था। ुसकी उम्र 73 साल थी। 21 मई को वह दिल्ली से रोडवेज की बस से हल्द्वानी पहुंचा था। गांव जाते वक्त मोहान चौकी में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वारंटाइन पर घर भेज दिया गया। 29 मई को नारायण राम की सांस चढ़ गई और खांसी भी बढ़ गई। शुक्रवार सुबह प्रशासन को सूचना दी गई। कोरोना संक्रमण की आशंका के बीच वाहन से बुजुर्ग को सीएचसी भिकियासैंण ले जाया जा रहा था। मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

चिकित्साधिकारी डॉ पियुष रंजन का कहना है कि मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं है। मगर कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर जांच के लिए नारायण राम के स्वैब के नमूने ले जांच को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी भेजे गए थे। तहसील प्रशासन ने तब कहा था कि 21 मई को मोहान चौकी में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बुजुर्ग प्रवासी में दमा जैसे लक्षण दिखे थे। मगर उसे सामान्य समझ गांव भेज दिया गया। अब प्रवासी के परिवार के भी संक्रमित होने का अंदेशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *