देहरादून: कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग गई है। बताया जा रहा है कि बैठक में हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने और धर्मांतरण कानून को सहित 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
सीएम धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में 12 बजे से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सचिवालय में तकरीबन 3 घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक मे कई फैसलें हुए है। लेकिन बैठक की औपचारिक ब्रीफिंग नहीं की गई । बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने चंपावत में नया RTO ऑफिस खोलने पर मुहर लगाई है। उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन 2022 प्रख्यापन और अग्निशमन नियमावाली को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 26 मामले आए थे जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी 25 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। धामी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की अभी हाल में आई सख्त टिप्पणी और केंद्र को मिले निर्देशों के आलोक में तेजी दिखाते हुए जबरन धर्मांतरण कानून को कड़ा कर दिया है। अब उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून गैर जमानती अपराध कर दिया गया है जिसमें 10 वर्ष की सजा होगी।
धामी कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले-
- धर्मांतरण कानून को मंजूरी मिली कैबिनेट से मिली मंजूरी।
- नैनिताल से हाईकोर्ट को किया जाएगा हल्द्वानी शिफ्ट, हाईकोर्ट ने दी सैधांतिक मंजूरी।
- चंपावत में खोला जाएगा नया RTO ऑफिस।
- उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन 2022 प्रख्यापन को मंजूरी।
- आवास नीति में संसोधन।
- नियोजन में RWD कार्यदायी संस्था की लिमिट बढ़ाई गई।
- कई विभागों की सेवा नियमावली से हो सकता है संशोधन।
- आवास नीति में संसोधन को कैबीनेट से मंजूरी।
- भूसे पर बढ़ाई जाएगी सब्सिडी।
- कौशल विकास योजना की नियमेवाली में संसोधन।