उत्तराखंड में 5G इंटरनेट सेवा जल्द होगी शुरू, उत्तराखंड सरकार का यह है प्लान…

देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही 5G नेटवर्क सेवा की तैयारी शुरू हो गई है, जिसके बाद मोबाइल कनेक्टिविटी पहले से भी बेहतर हो जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अगले साल मध्य तक 5G सेवा शुरू हो सकती है। फाइव जी सेवा के लिए प्लान बनाया गया है। 5G में यूजर को ज्यादा स्पीड और फ्लेक्सिबिलिटी देखने को मिलेगी।

देश के चुनिंदा शहरों में 5G की सेवा जल्द शुरू हो सकती है, उत्तराखंड में दूसरे चरण में यह सेवा उपलब्ध होगी। उत्तराखंड में फाइव जी सेवा शुरू करने के लिए शासन की ओर से आईटीडीए से पूछा गया है कि फाइव जी सेवा के लिए राज्य सरकार के स्तर पर क्या- क्या कदम उठाए जाने हैं। वहीं बीएसएनएल से नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में 1246 मोबाइल टावर लगाने के लिए भी रोडमैप मांगा गया है।

बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए टॉवर लगाने के नियमों को आसान करने जा रही है। इसके तहत जिन भवनों का नक्शा पास होगा, उनमें बिना किसी अतिरिक्त मंजूरी के मोबाइल टॉवर स्थापित हो सकेगा। साथ ही खाली जमीन पर भी बिना अनुमति टॉवर लगाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *