2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नोएडा में बन रहा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तय समय पर शुरू हो जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024 के आखिर तक ये एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा जबकि 2025 से फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देंगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन ने बताया कि एयरपोर्ट कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक तय समय पर बनकर तैयार हो जाएगा. नोएडा में बनने वाला एयरपोर्ट इंटरनेशनल होगा, यहां से विदेश के लिए विमान उड़ान भरेंगे.
एक अनुमान के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हर साल 1.20 करोड़ यात्री सफर करेंगे. नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यहां तैयार होने वाले टर्मिनल में भारत की समृद्ध परंपरा और सभ्यता दिखाई देगी.
टाटा के पास निर्माण की जिम्मेदारी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने टाटा प्रोजेक्ट को EPC कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर चुना है. टाटा के पास इस एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को बनाने की जिम्मेदारी है. टाटा के पास इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और निर्माण की जिम्मेदारी है.
अनुबंध के तहत टाटा प्रोजेक्ट टर्मिनल के निर्माण, रनवे, एयरसाइड इंफ्रा, सड़कें, आम आदमी से जुड़ी सुविधाएं, लैंडसाइड सुविधाएं और अन्य सहायक भवन को बनाकर तैयार करेगा. इस एयरपोर्ट के पहले चरण को पूरा करने के लिए 3 साल का समय दिया गया है.
पहले चरण में 28 एयरक्राफ्ट स्टैंड
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की COO किरण जैन के मुताबिक इस एयरपोर्ट को 4 चरण में बनाकर तैयार किया जाएगा. इन चार चरणों के पूरा होने के बाद 7 करोड़ यात्री हर साल यहां से सफर कर सकेंगे. पहले चरण की बात करें तो इसमें 28 एयरक्राफ्ट स्टैंड और 1 टर्मिनल बनाया जाएगा. पहले चरण तक विमानों की सालाना 1 लाख टेक ऑफ और लैंडिंग हो सकेंगी. इसके अलावा पहले चरण के बाद एयरपोर्ट 2.5 लाख कार्गो टन सालाना संभाल सकेगा.
क्यों खास है नोएडा का इंटरनेशनल एयपोर्ट
  • नोएडा के जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट एविएशन हब की तरह इस्तेमाल किया जाएगा.
  • इस एयरपोर्ट को 3500 एकड़ में तैयार किया जाएगा.
  • पहले चरण में एयरपोर्ट को 1327 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया जाएगा.
  • दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट की दूरी करीब 72 किमी है.
  • इस एयरपोर्ट को सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत तैयार करवा रही है.
  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को तैयार करने में 20 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *