पहाड़ों में जीवन जितना कठिन होता उससे कई अधिक यहां की खूबसूरती होती है. विशेषकर विंटर यानी ठंड के मौसम में तो इनकी सुंदरता और ज्यादा निखरकर आती है. पहाड़ों में अब विंटर टूरिज्म की तैयारी की जा रही है. बढ़ी हुई ठंड के बीच पहाड़ में पर्यटक जरूर कम हुए हैं, लेकिन हिमालय दर्शन के साथ पर्यटकों को पहाड़ में लाने की तैयारी चल रही है. नैनीताल जिला प्रशासन इन पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल बढ़ाने में जुटा है.
हिमालय दर्शन के लिए पहाड़ पर्यटकों को बुलाया जा रहा है. वहीं, पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग के जरिये भी सर्दी में गर्मी का मजा देने का प्लान है. इसके साथ ही, पर्यटन स्थलों पर ऐसी ही रौनक बनी रहे उसके लिए भी इवेंट कराने की योजना है. नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि हिमालय को प्रेम करने वाले पर्यटकों के लिये ये बेस्ट सीजन है जिसमें इस दौरान हिमालय साफ दिखता है. इसके साथ ही पैराग्लाइडिंग भी पर्यटकों के लिये करने की योजना है जिसमें पंगूट से उड़ान भर कोटाबाग में उतरने के योजना है. इसके साथ ही कुछ नए इवेंट भी करने की योजना है जिससे पर्यटक पहाड़ आ सकें.
दरअसल, ऑफ सीजन में न जाम का झंझट होता है तो न ही कोई रोक-टोक; बल्कि कम दामों में आसानी से कमरे आधे दाम में भी मिल जाते हैं. साफ वातावरण और हिमालय का दीदार पर्यटकों को लुभाता है. वहीं, स्नो फॉल के नजारे विंटर में पहाड़ की यात्रा में चार चांद लगा देते हैं. सर्दी में तराई वाले इलाके कोहरे की चपेट में रहते हैं, लेकिन पहाड़ का खुशगवार मौसम घूमने-फिरने के लिए बेहतरीन है.
हालांकि, ठंड थोड़ी परेशान जरूर करेगी पर कम दाम में ज्यादा एन्जॉय भी किया जा सकता है. वहीं पर्यटन कारोबारी हर्ष छावड़ा कहते हैं कि सरकार का प्रयास तो है, लेकिन पर्यटकों को सुविधा देनी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिये. इसमें सड़कों को ठीक करने के लिये विंटर में बर्फबारी के दौरान भी सड़कों को खोलने के लिये सभी तरह के प्रयास पहले ही हो जाने चाहिये. छावड़ा कहते हैं कि ठंड में बर्ड़ वाचिंग के लोग भी आ रहे हैं, लेकिन सरकार प्रोमोशन करेगी तो और बेहतर टूरिज्म होगा.