दिल्ली-NCR में प्रदूषण से मामूली राहत, हटाई गई कुछ पाबंदियां…

दिल्ली-NCR में प्रदूषण (Pollution) के स्तर में मामूली सुधार देखने को मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाओं का रुख बदलने से जहरीली धुंध हटी है. सोमवार को दिल्ली (Delhi) का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) तीसरे दिन बेहतर स्थिति में 326 रिकॉर्ड किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदूषण की स्थिति में आए मामूली सुधार के चलते नौ नवंबर से नोएडा-गौतमबुद्ध (Noida) नगर में सभी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है और दिल्ली में ट्रक अब पहले की ही तरह एंट्री कर सकेंगे. वहीं ग्रैप 4 की सख्त पाबंदियों को भी हटाया गया है और बीएस-6 के अलावा दिल्ली और उससे सटे शहरों में डीजल गाड़ियों पर लगी रोक को भी हटा लिया गया है.

दिल्ली में कोहरे की मार!

सोमवार सुबहर आनंद विहार इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 352, फरीदाबाद में 364, गुरुग्राम में 339 और नोएडा में 335 रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे और दिल्लीवासियों को कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *