अब उत्तराखंड की धामी सरकार भी ममता सरकार के पदचिन्हों पर चलती नजर आ रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पुराने पुलों का ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. जिससे सुरक्षा बनी रहे.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में इस समय 105 बड़े मोटर पुल हैं, 550 छोटे मोटर पुल, 537 बड़े पैदल पुल, 817 छोटे पैदल पुल हैं. कुल 2009 पुलों का सेफ्टी ऑडिट होना है. प्रदेश में 436 ऐसे पुल हैं जो काफी पुराने हैं और जर्जर हो चुके हैं. इन्हें बदला जाना है. इनमें 207 पुल राजमार्गों पर हैं, 125 पुल मुख्य और अन्य जिला मार्ग पर हैं, वहीं 104 पुल ग्रामीण क्षेत्र में हैं.
मोरबी ब्रिज हादसे में 135 लोगों की गई जान
गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के टूट जाने से 135 लोगों की मौत हो गई है. इस भयानक हादसे में किसी ने अपना बेटा तो किसी ने पत्नी तो किसी ने मां-बाप खो दिए. यही नहीं, कुछ परिवार तो पूरे के पूरे खत्म हो गए. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है. गुजरात सरकार ने मोरबी हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी ने हादसे की जांच भी शुरू कर दी है.