पौड़ी: CSD कैंटीन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ रही हैं धज्जियां

पौड़ी (नेटवर्क 10 संवाददाता): जिला मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई अन्य मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पूरे देश में जहां अनुशासन के लिए सैनिकों को जाना जाता है, वहीं एक ऐसा स्थान भी है, जहां सैनिकों और पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बात हो रही है पौड़ी में सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए बनाई गई सीएसडी कैंटीन की, जहां जम कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों कि धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

दरअसल, सीएसडी कैंटीन पौड़ी में हर दिन बड़ी संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके आश्रित सामान लेने पहुंचते हैं. लेकिन यहां इनके द्वारा कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. मगर ये लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क पहनकर यहां पहुंच रहे हैं. स्थानीय निवासी राजीव खत्री ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को समाप्त करने के लिए सभी लोगों से गुजारिश की जा रही है कि वह मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें. ताकि इस संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके. लेकिन वहीं दूसरी ओर पौड़ी की सीएसडी कैंटीन में लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं.

वहीं, कैंटीन प्रबंधक दिनेश कुमार का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस बारे में अवगत करवाया था. उनकी ओर से पुलिस की टीम को नहीं भेजा गया. बिना पुलिस की टीम के सभी लोगों को नियमानुसार कतार में खड़ा करना संभव नहीं हो पा रहा है. इसके चलते ही इस तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *