- प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे
- प्रधानमंत्री 3400 करोड़ की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
- प्रधानमंत्री दो नई रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
- रोपवे से गौरीकुंड से केदारनाथ की यात्रा 30 मिनट में होगी पूरी
- रोपवे से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब की यात्रा 45 मिनट में होगी पूरी
- 1000 करोड़ की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
- ये परियोजनाएं इस क्षेत्र में संपर्क और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी
देहरादून: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड आएंगे। पीएम मोदी केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। शुक्रवार को पीएम मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है।
बर्फबारी के बीच ही बड़ी संख्या में धाम पहुंचे तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। मौसम खराब होने से धाम में आज हेली सेवा भी बंद रही। तीर्थयात्री बर्फबारी के बीच गौरीकुंड से पैदल ही धाम के लिए रवाना हुए।
केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है। लगातार बर्फबारी से केदारपुरी में बर्फ जम चुकी है। इस दौरान धाम में अधिकतम तापमान और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समति की ओर से केदारनाथ मंदिर को 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है। पीएम मोदी शुक्रवार को केदारनाथ के लिए केबिल कार और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करेंगे।