देहरादून: केदारनाथ में यात्रियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. इस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे पायलट अनिल सिंह। उन्होंने भी हादसे में दम तोड़ दिया। अनिल ने हादसे से एक दिन पहले अपनी पत्नी से बात की थी और कहा था कि बेटी बीमार है उसका ख्याल रखना।
इस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे पायलट अनिल सिंह की पत्नी ने बताया कि अनिल ने हादसे से एक दिन पहले बात की थी जिसमें वो बेटी की तबीयत को लेकर फिक्रमंद थे। और कहा था कि बेटी बीमार है उसका ख्याल रखना।
हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया जा रहा है। घने कोहरे की वजह से हेलिकॉप्टर चट्टान से टकरा गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई और गरुड़चट्टी के पास वह क्रैश हो गया।
मृतकों के नाम पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार, कला और पायलट अनिल सिंह हैं। इनमें से पूर्वा, कृति, उर्वी गुजरात के हैं, पायलट अनिल महाराष्ट्र के हैं। बाकी तीन तमिलनाडु के हैं। हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।