रामनगर: रामलीला देखने की बात कह कर गए इंटरमीडिएट के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, छात्र की लाश गांव से कुछ दूर जंगल में एक नाले में पड़ी मिली। शुरुआती दौर में यह बताया जा रहा है कि मौत की वजह करंट से हुई है जबकि लाश को घसीटने के निशान भी मिले हैं जिसे ग्रामीण हत्या बता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर निवासी 17 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र सुभाष चंद्र राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मालधन में 12वीं की कक्षा में पढ़ता था, शुक्रवार को ही गांव में हो रही रामलीला में रामलीला देखने जाने की बात कहकर वह घर से निकला था, वही है सुबह तक जब नितिन की कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने खोजबीन की। जिसके बाद ढूंढ खोज में गांव के ही पास जंगल में शव मिलने की सूचना मिली।
फिलहाल पुलिस का शक करंट लगने से मौत होने का है, जिस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने खेत स्वामी से पूछताछ भी शुरू कर दी है । सीईओ वजीर भाकुनी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि खेत में लगाए गए करंट से छात्र की मौत हुई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।