देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आईएसबीटी में पसरी गंदगी पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में लगे वॉटर ATM में खुद सिक्का डालकर पानी निकाला और पिया। मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की। रोडवेज और कंपनी के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। सड़कों की बदहाल स्थिति पर भी खफा दिखे धामी।
उन्होंने बताया कि दिवाली के बाद फिर से आईएसबीटी का औचक निरीक्षण करेंगे यदि कमी पाई गई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाय।