चमोली: देश के मशहूर उद्योगपति रिलाइंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी आज गुरुवार सुबह बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। यहां बद्री विशाल की यात्रा के दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भाग लिया। वहीं, मुकेश अंबानी ने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया है। इसके बाद उन्होने केदारनाथ का भ्रमण किया।
इसके बाद बदरीनाथ धाम में अपने गेस्ट हाउस कोकिला निवास में थोड़ी देर आराम करने के बाद हेली से वापस लौटे। मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ आज सुबह करीब सात बजे अपने विशेष विमान से देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के प्रति मुकेश अंबानी के मन में अगाध आस्था है। वह अक्सर अपने परिवार के साथ यहां अक्सर आते रहते हैं।