देहरादून: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा बेहद खास होने वाला है। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री देश में वाइब्रेंट विलेज योजना का तोहफा दे सकते है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने बजट में इस योजना का ऐलान किया था। सूत्रों की माने तो पीएम नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर के प्रस्तावित दौरे में पहले केदारनाथ धाम में दर्शन पूजा पाठ व धाम में चल रहे कामकाज का जायजा लेने के बाद बद्रीनाथ धाम जा सकते है।
बद्रीनाथ धाम के पुनर्निर्माण के लिये मास्टर प्लान प्रस्तावित है इस पर भी चर्चा संभव है। जबकि चीन सीमा से सटे देश के अंतिम माणा गांव जाकर पीएम नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट विलेज योजना की आधिकारिक शुरुआत करने के साथ साथ एक छोटी जनसभा भी कर सकते है।
चमोली में सेना के अधिकारियों से करेंगे मुलाकात
बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना करने के बाद चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र में सेना के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इसके अलावा बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल कार्यों पर भी बात की जाएगी। यह पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है।