उत्तरकाशी पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने लिया रेस्क्यू अभियान का जायजा

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में घटनास्थल  पर जाकर बचाव कार्य का जायजा लिया और घायलों का भी हालचाल जाना। इसके बाद मुख्यमंत्री उत्तरकाशी भी पहुंचे और हिमस्खलन में फंसे लोगों की स्थिति की जानकारी ली।

धामी ने ITBP कैंप, मातली (उत्तरकाशी) में जिला प्रशासन, NDRF और ITBP के वरिष्ठ अधिकारियों से द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में फंसे प्रशिक्षार्थियों को बाहर निकालने के लिए संचालित राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा एवं रेस्क्यू ऑपरेशन का हवाई सर्वेक्षण करते हुए जायजा लिया।

साथ ही संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने समेत घायलों के बेहतर इलाज हेतु निर्देशित किया। सरकार द्वारा प्रशिक्षार्थियों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों घटनाओं की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *