केदारनाथ: केदारनाथ में लगातार एवं लॉन्च आने का सिलसिला जारी है अभी 10 दिन पहले ही केदारनाथ के पीछे चोराबारी ग्लेशियर के ऊपर अवलॉन्च आया था वही आज सुबह सुबह 6:00 बजे के लगभग केदारनाथ की पहाड़ियों पर श्रद्धालुओं को बर्फीला तूफान देखने को मिला। अच्छी बात ये है कि इस हिमस्खलन से अभी तक किसी भी नुकसान की ख़बर नहीं है।
आपको बता दें कि बीती 23 सितंबर को भी केदारनाथ के पीछे पहाड़ों पर एवलांच की घटना सामने आई थी। तब धाम में मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया था। अच्छी बात ये रही थी कि तब भी इस एवलांच से कोई नुकसान नहीं हुआ था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन एस रजवार ने बताया था कि वह एवलांच काफी छोटा था। जो केदारनाथ से चार किलोमीटर दूर चोराबाड़ी के पास आया था। उससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।