Road Safety World Series 2022: दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी पहुंचे देहरादून

देहरादून: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दूसरे संस्करण के तहत 21 सितंबर से दून में क्रिकेट एडवेंचर की शुरुआत होगी। जिसमें क्रिकेट प्रेमी सचिन, युवराज, रैना, रॉस टेलर, शेल वॉटसन, ब्रायन लारा, जोंटी जैसे खिलाड़ी देखेंगे। जबकि भारतीय टीम के धुरंधरों के साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी आज मंगलवार शाम तक दून पहुंचेंगे।

रायपुर के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5दिनों तक भारत समेत 5 टीमों के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे। इंडिया लीजेंड्स की टीम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में दो मैच खेलेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छह मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक खेले जाने हैं।  इनमें इंडिया लीजेंड्स टीम के दो मैच शामिल हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के दिग्गज खेलते नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब दून वासियों को देहरादून में इन दिग्गजों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।

देहरादून में मैच का शेड्यूल-

  • 21 सितंबर, वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
  • 22 सितंबर, इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
  • 23 सितंबर, आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
  • 24 सितंबर, श्रीलंका लीजेंड्स बनाम, न्यूजीलैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से
  • 25 सितंबर, आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स, दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से
  • 25 सितंबर, इंडिया लीजेंड्स बनाम, बांग्लादेश लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *