पिथौरागढ़: उत्तराखंड में आए दिन गुलदार के हमले के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामले में पिथौरागढ़ में गुलदार ने चार वर्षीय बच्ची भारती को अपना निवाला बना लिया। जानकारी के मुताबिक बच्ची को तेंदुआ एक महिला की पीठ से उठा कर ले भागा। घटना के बाद घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ।
घटना के वक्त बच्ची आंगन में खेल रही थी। जबकि परिजन खंतुड़वा पर्व मना रहे थे। इस बीच गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मार दिया और उसे खींचते हुए जंगल की ओर ले गया। बच्ची के दादा बहादुर सिंह, दादी कौशल्या देवी, चाचा विजय सिंह और पान सिंह की पत्नी कविता आंगन में खड़े थे। कविता की पीठ पर उनकी बेटी भारती मेहरा थी। इसी दौरान पास में ही घात लगाकर बैठा गुलदार मां की पीठ से बच्ची को झपटकर ले गया। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला के साथ वन विभाग और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में दशहत फैल गई है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की।