- फ़र्ज़ीवाडा करने वालों से रहें सावधान
- बदरीनाथ में होटल बुकिंग के नाम पर करते थे ठगी
- आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
देहरादून: बदरीनाथ में होटल की फर्जी बुकिंग कर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को चमोली पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी के साथी हकिमुद्दीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पर चमोली पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम रखा था।
एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में टीम गठित की। एक सप्ताह के प्रयासों के बाद टीम ने अभियुक्त बिलाल उर्फ भूवला निवासी ग्राम घोघोर थाना कैथवाड़ा, तहसील कामा, जिला भरतपुर राजस्थान को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।
15 सितंबर को स्थानीय न्यायालय में पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर चमोली लाया गया। आरोपी के खिलाफ बदरीनाथ कोतवाली, राजस्थान के कैथवाड़ा थाने, गुड़गांव के राजेंद्र पार्क थाने और साइबर क्राइम आउटर नार्थ डिस्ट्रिक दिल्ली में मुकदमें दर्ज हैं।
घर पर खोला था ग्राहक सेवा केंद्र
पुलिस के अनुसार हकिमुद्दीन और बिलाल एक साथ ठगी करते थे। हकिमुद्दीन रात को आबादी से दूर खेतों में बैठकर होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करता था। ठगी के पैसे हकिमुद्दीन के खाते में आते थे। पुलिस से बचने के लिए बिलाल ने अपने घर पर ग्राहक सेवा केंद्र खोला था। इससे ठगी के पैसों को आधार कार्ड के माध्यम से निकाल लेते थे। इसके एवज में बिलाल को कमीशन मिलता था। पुलिस के अनुसार वह ठगी के अन्य लोगों के पैसों को भी इसी तरह से निकलवाता था और कमीशन लेता था।