देहरादून: सीबीआई ने गढ़ी कैंट बोर्ड से दो कर्मचारी को रंगे हाथ रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी के दस्तावेजों के काम को लेकर में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर टीम गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे कैंट बोर्ड कार्यालय पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की। सीबीआई की टीम के कैंट में पहुंचने से कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
प्रेमनगर निवासी वेद प्रकाश गुप्ता ने शिकायत दर्ज की थी कि कैंट बोर्ड के हेड बाबू रमन अग्रवाल व आफिस सुपरिटेंडेंट शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने उनसे दाखिल खारिज के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। सीबीआई ने दोनों को हिरासत में लिया है। सीबीआई को देख रमन कुमार ने पैसे नीचे फेंक दिए। फिलहाल, सीबीआई दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है।