पिथौरागढ़/ रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। राज्य में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है।
खबर मिल रही है कि पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मलबे के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई है। धारचूला में भारी बारिश के चलते धारचूला क्षेत्र के गलाती, खोतिला और मल्ली बाजार में भारी नुकसान हुआ है। खोतिला में 30 से अधिक मकानों में मलबा घुसने से लोगों ने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई।
रुद्रप्रयाग में उखीमठ ब्लॉक के तुलंगा गांव में भी मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार तुलंगा गांव में रहने वाली सुरजी देवी गौशाला जा रही थी। तभी अचानक मलबा आ गया, जिससे वह मलबे में दब गई।