धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन18 अहम फैसलों पर लगी मुहर…

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। बताया जा रहा है कि आज बैठक में 18 प्रस्ताव पेश किए गए थे। जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई  है।

इन मुद्दों पर लगी मुहर-

  • आवास विकास के मद में 500 मीटर वर्ग  तक के लिए लिए अपने भवन बनाने के लिए नेशल या फिर राज्य के बिल्डिंग बाइलॉज का पालन कर सकते हैं।
  • आईआईटी रुड़की के तहत आने वाले शिक्षण संस्थान का नाम शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान रखा गया।
  • विद्युत विभाग के तहत जीएसटी के तहत बिल लेने के लिए लाई गई नई स्कीम बिल लाओ और इनाम पाओ।
  • प्रधानाचार्य के पदों के लिए 50 फ़ीसदी प्रमोशन और 50 फ़ीसदी प्रवक्ताओं की परीक्षा करके भरे जाएंगे।
  • सुमाड़ी में मौजूद स्कूलों का किया गया एकीकरण।
  • 5 राजीव गांधी नवोदय विद्यालय को सोसाइटी मोड में चलाया जाएगा।
  • बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत प्रभावित होने वाले लोगों को लेकर बनाए गए नियम को कैबिनेट से मिली मंजूरी।
  • केदारनाथ में होने वाले निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के लिए पहले से काम कर रही कार्यदाई संस्था को आगे की जिम्मेदारी भी दी गई।
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अलग-अलग स्तरों पर मौजूद परीक्षा परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से करवाया जाएगा जिसके लिए कैबिनेट से मंजूरी दी गई है। कुल 700 पदों के लिए निकल चुके विज्ञापन की परीक्षाओं को यूके एसएससी से किया गया और लोक सेवा आयोग करवाएगा परीक्षा।
  • पुलिस रैंकर्स वाहन चालक कर्मशाला निरीक्षक, मत्स्य निरीक्षक और मुख्य आरक्षी परीक्षाएं निरस्त की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *