Sarkari Naukri 2022: 10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने मेल मोटर सर्विस के तहत ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी। अभ्यर्थी 26 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में स्टाफ कार ड्राइवर के 19 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 7 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 4 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 5 पद शामिल हैं।
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19,900 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।स्टाफ कार ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही हल्के और भारी वाहन चलाने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
भारतीय डाक में सरकारी नौकरी के लिए चयन ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 26 सितंबर 2022 तक या उससे पहले भेज सकते हैं। तय समय के बाद भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर चेक कर सकते हैं।